गारो पहाड़ियों से आए बारिश के पानी ने Assam के Mankachar में मचाई तबाही

धुबरी (असम), 21 मई - असम के धुबरी  में भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मेघालय की गारो पहाड़ियों से आ रहा बारिश का पानी निचले असम के मनकाचर इलाके में तबाही का कारण बन गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते गांवों के पास बहने वाली छोटी-छोटी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसके चलते कई छोटे रास्ते और सड़कों को नुकसान पहुंचा है, जिससे आवाजाही में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो गया है और लोग डरे व सहमे हुए हैं। स्थानीय प्रशासन से राहत और बचाव कार्य शुरू करने की मांग की जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी दी है, जिससे चिंता और बढ़ गई है।

#गारो पहाड़ियों से आए बारिश के पानी ने Assam के Mankachar में मचाई तबाही