कांग्रेस अपना काम करेगी :जितेंद्र (जीतू) पटवारी


भोपाल,21 मई -  मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा, "...लोकतंत्र की मूल धारणा है सवाल, जवाबदेही और जिम्मेदारी लेकिन भाजपा उसे नकारती है। प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने देश के सामने जो वक्तव्य  दिए वह देश ने सुना। अब देश को तय करना है कि लोकतंत्र में विपक्ष क्या करेगा... हमने लोकतंत्र में शहादत इसलिए दी ताकि देश की भावी पीढ़ी को सवाल-जवाब करने का अधिकार मिले... कांग्रेस अपना काम करेगी, विपक्ष की भूमिका निभाएगी और सवाल पूछेगी... पूरा देश आपके(केंद्र सरकार) साथ है, हम(विपक्ष) भी इस मुद्दे पर आपके साथ थे और हैं... भारत का नागरिक हर हाल में सवाल करेगा और आपको जवाब देना पड़ेगा।"

#पटवारी