हम अंदर रहकर देश की सेवा करें और जवान सरहदों पर देश सेवा करेंगे - किरण बेदी

दिल्ली, 6 मई - पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी ने गृह मंत्रालय द्वारा 7 मई को देश भर में मॉक ड्रिल करने के निर्देश पर कहा कि यह बिल्कुल ठीक किया है। इस समय हमारी फौजें आसमान, ज़मीन और समुद्र को बचा रही हैं तो हम भी अपने-अपने घरों और पड़ोसियों को बचाएं। यह एक तरह का आपदा प्रबंधन है। यही देश सेवा है। हम अंदर रहकर देश की सेवा करें और जवान सरहदों पर देश सेवा करेंगे। उन्होंने आगे कहा, "मैं समझती हूं कि यह आश्वासन और देशभक्ति का समय है। यह चिंता का समय नहीं है। यह हमारी मिलकर काम करने की लगन है। 

#हम अंदर रहकर देश की सेवा करें और जवान सरहदों पर देश सेवा करेंगे - किरण बेदी