SYL विवाद पर कोर्ट शाम तक सुना सकता है फैसला - एडवोकेट राजेश गर्ग
चंडीगढ़, 6 मई - सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर विवाद पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की सुनवाई पर बी.बी.एम.बी. के याचिकाकर्ता अधिवक्ता राजेश गर्ग ने कहा कि हमने अपनी दलील पेश की है कि वहां तैनात सुरक्षा और बीबीएमबी को अपना संस्थान संचालित करने से रोकने वाली सुरक्षा हटाई जानी चाहिए। अदालत शाम तक अपना आदेश देगी।
#SYL विवाद पर कोर्ट शाम तक सुना सकता है फैसला - एडवोकेट राजेश गर्ग