डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास का बड़ा फैसला, भंडारे रद्द

ब्यास, 8 मई (परमजीत सिंह रखड़ा) - डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात को लेकर डेरा ब्यास में आयोजित एक आपात बैठक के दौरान डेरा ब्यास की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। डेरा ब्यास में 11 मई को होने वाले भंडारे रद्द कर दिए गए है।

#डेरा राधा स्वामी
# सत्संग ब्यास
# भंडारे