कोरोना के चलते कैप्टन द्वारा डेरा राधा स्वामी ब्यास और उद्योगपतियों से मदद की अपील


चंडीगढ़, 29 मार्च - प्रवासी मजदूरों की समस्या को हल करने और कोरोना वायरस के चलते राज्य से उनके कूच को रोकने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्य की सभी औद्योगिक इकाईयों और ईंट-भट्ठों  वालों से अपील की है कि यदि उनकी फैक्ट्रियों में जगह है तो वह मजदूरों को वहां ठहरायें, क्योंकि यदि मजदूरों अपने घरों को चले जाते हैं तो भीड़ की वजह से कोरोना का खतरा बढ़ सकता है। वहीं कैप्टन ने कहा कि आने वाले दिनों में किसानों और उद्योगपतियों को मजदूरों की जरूरत है यदि वह चले जाते हैं तो औद्योगिक इकाईयों और ईंट-भट्ठों वालों को नुक्सान का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही कैप्टन ने डेरा राधा स्वामी ब्यास को भी मदद की अपील करते यह मांग की है कि उनके पास कई बड़े-बड़े डेरे हैं वह कुछ डेरों में इन मजदूरों के रहने का प्रबंध करें।