दिल्ली एनसीआर में सूरज की तपिश बरकरार
नई दिल्ली,14 मई - दिल्ली एनसीआर में सूरज की तपिश बरकरार है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में आंधी-तूफान और बिजली के साथ बारिश का क्रम भी जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस बार समय से पहले दस्तक दे दी है। इसकी गति और दिशा के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मानसून 27 मई तक केरल पहुंच सकता है। मानसून के दस्तक के परिणामस्वरूप ही पिछले दो दिनों में निकोबार द्वीप समूह और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है।
#दिल्ली एनसीआर