पश्चिम बंगाल,झारखंड ,बिहारभीषण गर्मी पड़ने और लू चलने की संभावना


नई दिल्ली,13 मई - 14-18 मई के दौरान पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 14 व 15 मई को उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और 15 मई के गंगा के तटीय इलाओं, 14-15 मई के दौरान झारखंड में भीषण गर्मी पड़ने और लू चलने की संभावना है।  16 मई तक बिहार में गर्म और आर्द्र मौसम बना रहेगा 

#पश्चिम बंगाल