आज 11 बजे होगी संसद की लोक लेखा समिति की बैठक 

नई दिल्ली, 15 मई - संसद की लोक लेखा समिति की बैठक आज सुबह 11 बजे संसद भवन एनेक्सी में होगी। आज की बैठक में रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) के प्रतिनिधि समिति को C&AG (अनुपालन लेखा परीक्षा) रिपोर्ट संख्या 2/2025 के आधार पर "ईस्ट कोस्ट रेलवे में मंचेश्वर कैरिज रिपेयर वर्कशॉप की कार्यप्रणाली और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) - कुर्ला स्टेशन के बीच 5वीं और 6वीं लाइन के निर्माण" विषय पर जानकारी देंगे। कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल समिति के अध्यक्ष हैं।

#आज 11 बजे होगी संसद की लोक लेखा समिति की बैठक