भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साधा
पुंछ (जम्मू-कश्मीर), 15 मई - भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने नियंत्रण रेखा के पास स्थित पुंछ के उन इलाकों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया, जो पाकिस्तानी गोलाबारी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सेना के जवानों ने उन्हें दवाइयां, राशन मुहैया कराया और स्थानीय निवासियों से बातचीत भी की। स्थानीय लोगों का कहना है कि 9 मई को हुई गोलाबारी में इलाके के घरों को नुकसान पहुंचा है।
#भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साधा