दिल्ली में आज कुछ जगहों पर नहीं होगी सीएनजी सप्लाई
नई दिल्ली,17 मई - गेल इंडिया लिमिटेड के गैस डिस्पैच टर्मिनल (सीजीएस) के अपग्रेडेशन काम के चलते शनिवार को कुछ इलाकों में सीएनजी की सप्लाई नहीं होगी। आईजीएल से मिली जानकारी के अनुसार अपग्रेडेशन का यह काम डेसू आईपी एक्सटेंशन में होगा। इस वजह से शनिवार रात दस बजे से रविवार सुबह आठ बजे तक कई स्टेशनों पर सीएनजी नहीं मिल सकेगी। काम की वजह से वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के सीएनजी स्टेशन प्रभावित रहेंगे। आईजीएल ने साफ किया है कि इस दौरान डोमेस्टिक, इंडस्ट्रियल और कमर्शयल कस्टमर के लिए पीएनजी सप्लाई पहले की तरह होती रहेगी। पीएनजी सप्लाई पर इस काम का कोई असर नहीं पड़ेगा। आईजीएल के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के स्टेशनों पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। वहां के स्टेशनों पर सीएनजी उपलब्ध रहेगी। आईजीएल के अनुसार अपग्रेडेशन का यह काम वीकेंड की रात इसलिए किया जा रहा है क्योंकि लोगों को कम से कम परेशानी हो।