'ऑपरेशन संधूर' की सफलता के बाद आज पहली बार राजस्थान आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली, 22 मई - ऑपरेशन संधूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) पहली बार राजस्थान के दौरे पर आएंगे। वे कुछ देर में बीकानेर पहुंच जायेंगे। इस दौरान मोदी देशनोक में अमृत योजना के तहत बने देश के रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, करणी माता के दर्शन करेंगे और देशनोक के पलाना गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह नल एयरबेस पर सेना के अधिकारियों और जवानों से भी मुलाकात कर सकते हैं। राज्य के राज्यपाल हरिभाई बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल नाल हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री बीकानेर में करीब 3 घंटे रुकेंगे।
#'ऑपरेशन संधूर' की सफलता के बाद आज पहली बार राजस्थान आएंगे प्रधानमंत्री मोदी