भारत की दूसरे देशों पर कब्जा करने की नीति कभी नहीं रही - अशोक कुमार मित्तल
दिल्ली, 22 मई - सीमा पार आतंकवाद और #OperationSindoor के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले 7 प्रतिनिधिमंडलों में से एक के सदस्य और AAP सांसद अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि हम विदेशों में जाकर बताना चाहते हैं कि भारत एक शांतिप्रिय देश था, है और शांतिप्रिय देश ही रहेगा लेकिन यदि हम पर युद्ध थोपा जाएगा तो हम कड़ा जवाब देंगे और हमने दिया भी है। भारत की दूसरी जगह, दूसरे देशों पर कब्जा करने की नीति कभी भी नहीं रही। हम दुनिया को यही बताना चाहते हैं कि हमने कोई नुकसान नहीं किया, हमने जो कुछ भी किया उसमें संयम बरता। AAP सांसद अशोक कुमार मित्तल DMK सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में रूस, स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया और लातविया जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।