बारिश से झोपड़ियों में कई फीट तक भरा पानी, पीड़ितों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

यमुनानगर, 25 मई (कुलदीप सैनी) - यमुनानगर ज़िले के छछरौली कस्बे में देर रात से हो रही बेमौसमी बारिश ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश का पानी झुग्गियों में कई फीट तक भर गया है, जिससे राशन, कपड़े और ज़रूरी सामान भीग गए हैं। खाना बनाने की लकड़ी गीली हो गई है और गैस सिलेंडर भी नहीं है। बच्चे बीमार हो रहे हैं और लोग भूख से परेशान हैं। पीड़ितों ने प्रशासन से सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने और खाने-पीने की व्यवस्था की मांग की है।  

#बारिश
# झोपड़ियों
# पानी