बनूड़-तेपला नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर में मिले 3 शव
बनूड़, 22 जून - पटियाला के बनूड़-तेपला नेशनल हाईवे पर गांव चग्गेरा के पास आज दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां खेतों की ओर जाने वाली सड़क पर खड़ी फॉर्च्यूनर में तीन शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। मृतकों की पहचान संदीप सिंह राजपाल (45), उनकी पत्नी मनदीप कौर (42) और बेटे अभय सिंह (15) के रूप में हुई है, जो लंबी (बठिंडा जिले) के पास गांव सिखवाला के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार संदीप सिंह फिलहाल प्रॉपर्टी का काम कर रहा था। बेटे अभय की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। यह जानकारी तब मिली जब गांव चग्गेरा के पास खेतों में काम करने आए लोगों ने गाड़ी में शव पड़े देखे और बनूड़ पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक और FSL की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की।
#बनूड़-तेपला नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर में मिले 3 शव

