प्रसिद्ध पंजाबी कव्वाल करामत फ़कीर का 80 वर्ष की आयु में निधन
मालेरकोटला, 4 नवंबर (मोहम्मद हनीफ़ थिंद) - नेहरू मार्केट, मालेरकोटला निवासी प्रसिद्ध पंजाबी कव्वाल श्री करामत फ़कीर का कल देर रात 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से संगीत जगत, उनके श्रोताओं और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
#प्रसिद्ध पंजाबी कव्वाल करामत फ़कीर का 80 वर्ष की आयु में निधन

