भारत इस तरह नहीं चलेगा:कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
नई दिल्ली, 30 जून- भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "संसद में पास किए गए कानून, संसद के जरिए रद्द भी किए जाते हैं। अगर सुधांशु त्रिवेदी को यह नहीं पता है तो वे संसद में पिछले 2-3 साल से कर क्या रहे हैं हमें नहीं मालूम... उन्हें(भाजपा) पता ही नहीं है कि लोकतंत्र का कामकाज कैसे होता है... पिछले 11 सालों में उन्होंने क्या-क्या नहीं कर दिया, विपक्ष मुक्त भारत, मीडिया मुक्त भारत, न्यायपालिका मुक्त भारत... भारत इस तरह नहीं चलेगा।"
#पवन खेड़ा