हरियाणा कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है - पवन खेड़ा

सिरसा, 25 सितम्बर - हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि किसानों के आंदोलन में यहां के किसानों ने बहुत मजबूती से काम किया। केंद्र सरकार को घुटने टेकने पड़े लेकिन फिर वही केंद्र सरकार साजिश रच रही है किसानों के काले कानूनों को वापस लाने की। यह बात कल उन्हीं की सांसद ने खुलकर की है। यहां का किसान इस तरह के साजिशों को कामयाब नहीं होने देगा। पहलवान के साथ धोखा हुआ, किसान के साथ धोखा हुआ, जवान के साथ धोखा हुआ और इस धोखे का बदला लेने के लिए पूरा हरियाणा अब एकजुट हो गया है। कांग्रेस पार्टी को बहुमत से जिताया जा रहा है और हमारी सरकार बनने जा रही है।

#हरियाणा कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है - पवन खेड़ा