हमें हर क्षेत्र में प्रगति करनी चाहिए:मोहन भागवत


नागपुर, 9 अगस्त -  महाराष्ट्र आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कहते हैं, "... अगर हमारा देश 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन भी जाए, तो दुनिया के लिए यह कोई नई बात नहीं होगी, क्योंकि ऐसे कई अन्य देश हैं। अमेरिका और चीन भी अमीर हैं। कई अमीर देश हैं। कई ऐसे काम हैं जो अन्य देशों ने किए हैं, हम भी करेंगे। लेकिन दुनिया के पास अध्यात्म और धर्म नहीं है, जो हमारे पास है। दुनिया इसके लिए हमारे पास आती है। जब हम इसमें (धर्म और अध्यात्म में) बड़े हो जाते हैं, तो दुनिया हमारे सामने झुकती है और हमें विश्वगुरु मानती है। हमें हर क्षेत्र में प्रगति करनी चाहिए, लेकिन हमारा देश सही मायने में विश्वगुरु तभी माना जाएगा जब हम इस क्षेत्र (धर्म और अध्यात्म) में आगे बढ़ेंगे... हमें भगवान शिव की तरह बनना होगा, जो वीर हैं और सभी को समान रूप से देखते हैं... वे थोड़े में खुश हो जाते हैं और दुनिया की समस्याओं का समाधान करते हैं..." 

#मोहन भागवत