दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इंग्लैंड में सिख बुजुर्गों पर हुए नस्लवादी हमले की कड़ी निंदा की

नई दिल्ली, 19 अगस्त (सुरिंदरपाल सिंह वरपाल) - दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका ने इंग्लैंड के वॉल्वरहैम्प्टन में दो सिख बुजुर्गों पर हुए नस्लवादी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद है कि हमले के दौरान एक सिख बुजुर्ग की पगड़ी उतार दी गई, जो न केवल सिख धर्म का प्रतीक है, बल्कि सिख धर्म की गरिमा से भी सीधे तौर पर जुड़ी है। यह घटना न केवल निर्दोष बुजुर्गों का अपमान है, बल्कि पूरे सिख समुदाय की भावनाओं को भी ठेस पहुंचती  है। कालका ने कहा कि विदेशों में सिख समुदाय अपनी ईमानदारी, कड़ी मेहनत और विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन फिर भी यह कहते हुए दुख हो रहा है कि इसके बावजूद अगर सिखों को नस्लवादी सोच के आधार पर हिंसा का शिकार बनाया जाता है, तो यह किसी भी सभ्य और सांस्कृतिक समाज के लिए शर्मनाक बात है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि इस हमले में शामिल दोषियों को क़ानून के अनुसार सज़ा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों। हरमीत सिंह कालका ने कहा कि नस्लवादी हमले समाज में नफ़रत का ज़हर फैलाते हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहमति, विश्वास और भाईचारे के रिश्तों को कमज़ोर करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ऐसी हिंसक घटनाओं के ख़िलाफ़ हमेशा आवाज़ उठाती रहेगी।

#दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इंग्लैंड में सिख बुजुर्गों पर हुए नस्लवादी हमले की कड़ी निंदा की