दिल्ली के 5 स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
नई दिल्ली, 21 अगस्त- राजधानी दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के द्वारका सेक्टर-5 और प्रसाद नगर समेत 5 स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी दी गई है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया। एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया है और बच्चों को घर वापस भेज दिया गया है।
दिल्ली दमकल विभाग के अनुसार, कई जगहों पर स्कूलों को बम की धमकी मिली है। इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी राजधानी के 20 से ज़्यादा स्कूलों को ऐसे ही धमकी भरे ई-मेल मिले थे। पुलिस इनकी जांच कर रही है।
#दिल्ली के 5 स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी