उज्जैन: हरतालिका तीज के अवसर पर श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़
उज्जैन (मध्य प्रदेश) ,26 अगस्त: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला हरतालिका तीज का पर्व आज है। सुहागिन महिलाएं और अविवाहित कन्याएं इस दिन निर्जला व्रत रखकर शिव–पार्वती की पूजा करती हैं। मान्यता है कि इससे अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद मिलता है। ऐसे में हरतालिका तीज के अवसर पर उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। यहां भक्तों ने पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
#उज्जैन: हरतालिका तीज