राजौरी में भूस्खलन और भारी बारिश से कोटरंका-ख्वास सड़क को भारी नुकसान

राजौरी (जम्मू-कश्मीर), 16 सितम्बर - राजौरी ज़िले में हाल ही में निर्मित 32 किलोमीटर लंबी कोटरंका-ख्वास सड़क लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वर्ष 2023–24 में पूर्ण हुई यह सड़क कोटरंका उपमंडल को ख्वास तहसील से जोड़ने वाला अहम संपर्क मार्ग थी। लेकिन पिछले 15 दिनों से यह मार्ग पूरी तरह बंद पड़ा है, जिससे स्थानीय लोगों में व्यापक परेशानी फैल गई है। सड़क बंद होने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और बीमारों को अस्पताल तक ले जाना बेहद मुश्किल हो गया है। कई ग्रामीणों को आवश्यक सेवाओं तक पहुँचने के लिए 15 से 20 किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कुछ हिस्सों में ज़मीन धंसने (लैंड सब्सिडेंस) से हालात और भी गंभीर हो गए हैं। अब तक कम से कम सात मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। पूरा इलाका लगातार निगरानी में है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। वहीं, सड़क के पुनर्निर्माण का काम फिलहाल रोक दिया गया है क्योंकि ज़मीन धंसने की प्रक्रिया जारी है, जो प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।
 

#राजौरी
# भूस्खलन
# भारी बारिश
# कोटरंका-ख्वास सड़क