डोडा में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, लेकिन प्रकृति ने बिखेरा सौंदर्य
डोडा, (जम्मू-कश्मीर), 26 अगस्त - डोडा ज़िले में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है। लेकिन बारिश ने जहां समस्याएं खड़ी की हैं, वहीं इसने इलाके की प्राकृतिक खूबसूरती में चार चांद भी लगा दिया है। घने बादलों की ओट में पहाड़ छुप गए हैं, लेकिन बारिश की बूंदों की रिमझिम ने एक अद्भुत वातावरण रच दिया है। पेड़ों की हरियाली और रंग-बिरंगे फूलों की सुगंध ने पूरे इलाके को महका दिया है। पक्षी भी इस मौसम का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। यूं लग रहा है मानो पेड़, बारिश और परिंदे मिलकर प्रकृति के साथ संवाद कर रहे हों। तिरंगा भी बारिश के बीच हवा में लहराता हुआ एक अलग ही दृश्य प्रस्तुत कर रहा है, जो लोगों के मन को भावुक कर रहा है। बारिश से उपजी कठिनाइयों के बीच डोडा की वादियों में प्रकृति की यह अनुपम छटा लोगों के मन को सुकून दे रही है। बारिश ने डोडा में जनजीवन को जहां धीमा कर दिया है, वहीं उसकी प्राकृतिक छटा ने सबका मन मोह लिया है।