पंजाब में बाढ़-बारिश से बिगड़े हालात, कई गांव -शहर डूबे


अजनाला, अमृतसर (पंजाब),3 सितंबर : अमृतसर के अजनाला के गांवों में बाढ़ से हालात बेहाल हैं। पंजाब के 12 जिले प्रभावित हुए हैं। अजनाला में पानी भरा हुआ है और गांव चारों तरफ से कटा हुआ है। पानी के तेज बहाव से सड़कें टूट गई हैं, जिससे राहत सामग्री पहुंचाना मुश्किल हो गया है। लोग खाने-पीने की वस्तुओं की कमी का सामना कर रहे हैं और राहत सामग्री पर निर्भर हैं। पशुओं के लिए भी चारे की कमी है, क्योंकि कई गांव अब भी पानी से घिरे हैं और घरों में पानी भर हुआ है। तस्वीरों में देखिए तबाही का खौफनाक मंजर जिसे देखकर हर कोई सोचने पर मजबूर हो जाएगा। 

#पंजाब