रावी नदी का जलस्तर बढ़ा
अजनाला, रमदास, गग्गोमहल, 3 सितंबर (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) – एक सप्ताह पहले सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र अजनाला के कई गांवों में आई भयानक बाढ़ के बाद रावी नदी का जलस्तर काफी कम हो गया था, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली थी, लेकिन आज रावी नदी का जलस्तर फिर से बढ़ने के बाद सीमावर्ती गांवों में पानी घुसना शुरू हो गया है। गांवों में पानी घुसता देख लोगों की चिंताएं भी फिर से बढ़ गई हैं।
#रावी नदी