फ्लाइंग फेस्टिवल के दौरान पॉयलटों ने भरी 300 से अधिक उड़ाने
पैराग्लाईडिग में प्रथम आने वाले पॉयलट को मिलेगा 2.35 लाख का ईनाम - रावत
शिमला, 27 अक्तूबर (ब्यूरो रिपोर्ट)- जुन्गा की सुरम्य घाटी में चल रहे फ्लाइंग फेस्टिवल और हॉस्पिटेलिटी एक्सपो- 2025 के तीसरे दिन भी उड़ानों का सिलसिला चलता रहा। पैराग्लाईडिंग की टेकऑफ साईट टिक्कर से दोपहर बाद तक फ्लाइंग फेस्टिवल में आए विभिन्न देशों के पॉयलटों ने एक सौ से अधिक उड़ाने भरी जिसकी लैंडिग सेरी मैदान जुन्गा में हुई। जहां पर पैराग्लाईडर की दक्षता का मूल्यांकन विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है। जबकि बीते तीन दिनों तीन सौ अधिक उड़ाने भरी जा चुकी है।
जुन्गा की घाटियों में इन दिनों चल रही पैराग्लाईडिंग प्रतियोगिता इस क्षेत्र के आसपास के गांवों के लोगों के लिए रोमाचक एंव आश्चर्य का दृष्य बना हुआ है। फ्लाइंग फेस्टिवल स्थल दुल्हन की तरह सजा हुआ है जहां पर लोग आसमान में विचरती हुई रंगबिरंगी पैंराग्लाईडिंग छतरियों का आन्न्द ले रहे हैं और वहीं पर उत्सव स्थल पर लगे विभिन्न प्रकार के स्टॉल पर बने पहाड़ी व्यंजन सिडडू के चटकारें लगा रहे हैं। साथ ही विभिन्न राज्यों से आए निवेशकों द्वारा प्रदर्शित की गई वस्तुओं की खरीददारी भी की जा रही है।
फ्लाइंग फेस्टिवल के तीसरे दिन तत्कालीन क्योंथल रियासत जुन्गा के राजा खुश विक्रम सेन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होने उत्सव में आए देश विदेश के पैरंाग्लाईडरज और अन्य राज्यों से आए निवेशकों के लिए किए गए प्रबंधों की सराहना करते हुए एमडी अरूण रावत को बधाई दी। उन्होने बताया कि फ्लाइंग फेस्टिवल से जुन्गा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने से स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
ग्लाईड इन के प्रबंध निदेशक अरूण रावत में बताया कि बीते तीन दिनों में तीन सौ से अधिक उड़ाने भरी गई है। 28 अक्तूबर को इस उत्सव का समापन होगा जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पॉयलटों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होने बताया कि पैंराग्लाईडिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 2.35 लाख, द्वितीय पुरस्कार में 1.75 लाख और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 1.25 लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।




