PM मोदी और नीतीश बाबू ने बिहार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी- अमित शाह 

उजियारपुर (समस्तीपुर), 1 नवंबर - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "यहां पर 6 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा। आपको 6 नवंबर को ये तय करना है कि बिहार किसके हाथों में रहेगा - 15 साल तक 'जंगलराज' फैलाने वाले हाथों में या 20 साल तक सुशासन लाने वाले NDA के हाथों में। 20 साल तक नीतीश बाबू और 11 साल से प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश बाबू ने मिलकर बिहार के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। NDA के 5 दल 5 'पांडवों' की तरह एक साथ मिलकर इस चुनाव के मैदान में उतरे हैं और हमारे सामने 'महाठगबंधन' है, जिसमें इतनी अराजकता और अंतर्कलह है कि हमारे खिलाफ चुनाव लड़ने के बजाय, वे आपस में ही चुनाव लड़ रहे हैं। 

#PM मोदी
# नीतीश बाबू
# बिहार
# अमित शाह