देश भर में डाउन हुआ एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X
नई दिल्ली, 18 नवंबर - एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X भारत में इस समय डाउन है। हज़ारों यूज़र्स ने आउटेज ट्रैकिंग साइट डाउनडिटेक्टर पर X में आ रही समस्याओं की शिकायत की है। इस आउटेज के कारण Android और iOS डिवाइस पर X और अन्य ऐप्स में भी समस्या आ रही है। भारत के अलावा, अमेरिका में भी लाखों यूज़र्स इस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
#देश भर में डाउन हुआ एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X

