देओल परिवार से मिलने पहुंचे अनु मलिक

 

धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरा बॉलीवुड देओल परिवार के साथ दुख की इस घड़ी में साथ खड़ा है। मंगलवार सुबह म्‍यूजिक कंपोजर-सिंगर अनु मलिक भी दिवंगत एक्‍टर के जुहू स्‍थ‍ित घर पहुंचे। उन्‍होंने करीब आधे घंटे परिवार से मुलाकात की और फिर बाहर निकले। इससे पहले सोमवार शाम को अंतिम संस्‍कार के बाद घर पर शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी से लेकर रेखा, संजय खान, अलवीरा अग्‍न‍िहोत्री, सुनील शेट्टी जैसे कई सितारे भी देओल परिवार से मिलने पहुंचे थे।

#देओल परिवार