बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस मिसाइल का सफल टेस्ट

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (UNI) भारतीय सेना ने आज बंगाल की खाड़ी में एक टेस्ट रेंज से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का सफल कॉम्बैट मिसाइल लॉन्च किया। यह लॉन्च दक्षिणी कमांड की ब्रह्मोस यूनिट और ट्राई-सर्विसेज़ अंडमान और निकोबार कमांड के हिस्सों के साथ एक सटीक कोऑर्डिनेटेड मिशन में किया गया। आज यहां जारी एक बयान में, रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एडवांस्ड गाइडेंस और कंट्रोल सिस्टम से लैस मिसाइल ने एक तय टारगेट पर अपनी परफॉर्मेंस, हाई-स्पीड फ़्लाइट स्टेबिलिटी और टर्मिनल एक्यूरेसी को वैलिडेट किया।

दक्षिणी कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने ब्रह्मोस मिसाइल के सफल कॉम्बैट लॉन्च की तारीफ़ की। मंत्रालय ने कहा कि इस लॉन्च ने एक बार फिर भारत के स्वदेशी मिसाइल सिस्टम की एक्यूरेसी, रिलायबिलिटी और इफेक्टिवनेस को दिखाया, जो देश की स्ट्रेटेजिक और टेक्नोलॉजिकल क्षमताओं में लगातार प्रोग्रेस को दिखाता है।

#बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस मिसाइल का सफल टेस्ट