इंडिया-साउथ अफ्रीका दूसरा ODI: इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 359 रन का दिया टारगेट
रायपुर, 3 दिसंबर - इंडिया और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान ने इंडिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। पहले बैटिंग करते हुए इंडियन टीम ने तय 50 ओवर में 358 रन बनाए। इंडिया के लिए विराट कोहली ने शानदार बैटिंग की और लगातार दूसरा शतक बनाया, जो 102 (93 बॉल) रन बनाकर आउट हुए, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 105 (83 बॉल) रन बनाए। इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 66 रन बनाए, जो आखिर तक नॉट आउट रहे। इंडिया 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है और आज का मैच जीतकर इंडिया की नजरें सीरीज पर कब्जा करने पर होंगी।
#इंडिया-साउथ अफ्रीका दूसरा ODI: इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 359 रन का दिया टारगेट

