श्री दरबार साहिब में हुए नतमस्तक पंजाबी सिंगर मलकीत सिंह 

अमृतसर, 6 दिसंबर - पंजाबी म्यूज़िक की दुनिया के मशहूर सिंगर और NRI आर्टिस्ट मलकीत सिंह आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर में मत्था टेकने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने गुरुद्वारे में जाकर सबकी भलाई के लिए अरदास की। मलकीत सिंह ने कहा कि अमृतसर आना उनके लिए हमेशा बहुत खुशी और रूहानी सुकून का मौका होता है।

सिंगर ने कहा कि जब भी वह विदेश से पंजाब आते हैं, तो सबसे पहले उनके मन में गोल्डन टेंपल जाने का ख्याल आता है। मलकीत सिंह ने कहा, "अमृतसर आकर बहुत अच्छा लगता है। जब भी हम पंजाब आते हैं, तो अमृतसर जाकर मत्था टेकने की बात करते हैं। यह हमारी रूह को सुकून देने जैसा है।" उन्होंने यह भी कहा कि विदेश में रहने वाले उनके परिवार और दोस्त भी अक्सर कहते हैं कि अगर आप पंजाब जा रहे हैं, तो गोल्डन टेंपल ज़रूर जाएं। उनका कहना है कि यह सिर्फ़ सिख धर्म का ही नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत का तीर्थ है, जहाँ मन को एक अलग तरह की शांति मिलती है। मलकीत सिंह ने कहा कि वह आज खास तौर पर सभी की भलाई के लिए प्रार्थना करने आए हैं। उन्होंने कहा, “हमारे देश, देश और पूरी दुनिया में शांति, अच्छाई और खुशहाली बनी रहे—यही मेरी प्रार्थना है।” दर्शन के बाद वह तुरंत संगत से मिले और प्रसाद वगैरह खाकर चले गए।

इस मौके पर दरबार साहिब के सेवादारों और संगत ने उनका बहुत सम्मान के साथ स्वागत किया। मलकीत सिंह ने आखिर में कहा कि अमृतसर आते ही उन्हें घर जैसा महसूस हुआ और यह दौरा उनके लिए हमेशा खास रहेगा।

#श्री दरबार साहिब में हुए नतमस्तक पंजाबी सिंगर मलकीत सिंह