मंडी में दिल दहला देने वाला हादसा, भालू ने भेड़पालक पर हमला कर किया बुरी तरह घायल
मंडी, 6 दिसंबर (सुभाग सचदेवा)- जिला मंडी में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। ऋषि पराशर घाटी के जंगल में एक जंगली भालू ने भेड़पालक पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। भेड़पालक के साथ मौजूद कुत्तों ने भालू पर हमला कर किसी तरह मालिक की जान बचाई, लेकिन तब तक भालू के हमले में व्यक्ति का मुंह बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था।घायल व्यक्ति की पहचान अमर चंद, निवासी शूरन के रूप में हुई है। भालू ने अमर चंद के चेहरे पर भीषण हमला किया, जिसमें उसका जबड़ा और नाक लगभग नष्ट हो गए हैं तथा आंखों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। भारी चोटों के बावजूद, अमर चंद जान बचाने के लिए घायल अवस्था में करीब 500 मीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचा।स्थानीय लोगों द्वारा उसे तुरंत सहायता प्रदान की गई और उसके बाद गंभीर हालत में चिकित्सा सुविधा के लिए बिलासपुर एम्स रेफर किया गया।

