कादिया D. A. V. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में काउंटिंग जारी 

कादियान, 17 दिसंबर (हरदीप सिंह संधू) - श्री हरगोबिंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के कादिया ब्लॉक के तहत हुए 17 ब्लॉक समितियों और 3 जिला परिषद के चुनावों में से दो ब्लॉक समितियों में बिना किसी विरोध के जीत मिली है और 15 उम्मीदवारों के लिए डाले गए वोटों की गिनती काउंटर सेंटर पर जारी है। 

#कादिया D. A. V. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में काउंटिंग जारी