ब्लॉक समिति नडाला नूरपुर लुबाना में कांग्रेस जीती

नडाला भोलाथ,/ कपूरथला 17 दिसंबर (रघबिंदर सिंह/मनजीत सिंह रतन)- नडाला कॉलेज में वोटों की गिनती के दौरान ब्लॉक समिति नूरपुर लुबाना ज़ोन के नतीजे सामने आए हैं, जहाँ कांग्रेस की अमनदीप कौर 1256 वोट पाकर जीती हैं। इसी तरह, AAP की जगजीत कौर को 731 वोट और नोट्स को 7 वोट मिले हैं।

#ब्लॉक समिति नडाला नूरपुर लुबाना में कांग्रेस जीती