मलोट और लंबी विधानसभा सीटों के चुनाव में कोई रुझान नहीं

मलोट, 17 दिसंबर (पाटिल)- पूर्व MLA हरप्रीत सिंह कोटभाई ने मलोट और लंबी में बनाए गए काउंटिंग सेंटर BRC बिल्डिंग PUDA कॉलोनी मलोट और मिमिट कॉलेज मलोट से कोई ट्रेंड न आने पर कई तरह की आशंकाएं जताई हैं। इसके अलावा, काउंटिंग सेंटर के बाहर खड़े अलग-अलग पार्टियों के नेताओं और वर्करों ने भी पूरे पंजाब के मुकाबले सिर्फ मलोट इलाके में काउंटिंग के दौरान जीत-हार का कोई ट्रेंड न आने पर आशंका जताई है। गौरतलब है कि मलोट में काउंटिंग पहले ही देर से शुरू हुई थी और अब दोपहर 12:30 बजे तक कोई रुझान नहीं मिला है।
 

#मलोट और लंबी विधानसभा सीटों के चुनाव में कोई रुझान नहीं