साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र के तहत कुमकलां जोन से कांग्रेस पार्टी जीती

कुहाड़ा 17 दिसंबर (संदीप सिंह कुहाड़ा) कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार पूजा रानी ने साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र के तहत कुमकलां पंचायत समिति जोन से 959 वोटों के साथ जीत हासिल की, जबकि शिरोमणि अकाली दल को 881 वोट, AAP को 498 वोट और BJP को 15 वोट मिले।

#साहनेवाल