नाभा के ककराला जोन से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीते
नाभा, 17 दिसंबर (जगनार सिंह दुलाड़ी) नाभा विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। ब्लॉक समिति चुनाव के पहले चुनाव नतीजों में ककराला जोन से हरविंदर कौर 31 वोटों के अंतर से जीतीं।
#नाभा के ककराला जोन से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीते

