मध्य प्रदेश: पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौ.त

भोपाल, 15 जनवरी - भोपाल के बैरसिया में पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार बच्चों समेत दस लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ घायलों की हालत गंभीर है। लोडिंग गाड़ी में सवार सभी 15 लोग एक ही परिवार के थे और नर्मदा नदी में स्नान करने जा रहे थे। हादसे से मौके पर हंगामा मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

हालात सुधरने के बाद बैरसिया पुलिस सभी घायलों के बयान दर्ज करेगी।

#मध्य प्रदेश: पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौ.त