घने कोहरे के कारण पुलिया से टकराई बेकाबू कार, आग लगने से जलकर हुई राख 

माछीवाड़ा साहिब, 20 जनवरी (मनोज कुमार) - मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे हुए एक भयानक हादसे में एक पिकअप ट्रक देखते ही देखते बुरी तरह जलकर राख हो गया। हालांकि फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ड्राइवर की मुस्तैदी से कार से लाखों रुपये का सामान भी सुरक्षित निकाल लिया गया।

जानकारी के अनुसार, गांव जियोनेवाल के रहने वाले इंदरबावा अपने साथी के साथ किसी काम से राजपुरा जा रहे थे कि अचानक फतेहगढ़ जट्टां के पास एक जानवर सड़क पार कर रहा था और घने कोहरे के कारण कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था और कार तुरंत उससे टकराकर सामने पुलिया से टकरा गई और अचानक आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया, हालांकि कार सवारों ने जल्दी से कैमरे और लैपटॉप निकाल लिए और देखते ही देखते पिकअप ट्रक पूरी तरह जल गया। कार ड्राइवर के अनुसार, फोटोग्राफी के अलावा, वह कल्चरल फेस्टिवल में लाइव शो का काम भी करता है और एक्सीडेंट वाले दिन वह एक प्रोग्राम में जा रहा था।

#घने कोहरे के कारण पुलिया से टकराई बेकाबू कार
# आग लगने से जलकर हुई राख