पठानकोट पुलिस ने 30 से अधिक अपराधियों को किया गिरफ्तार
पठानकोट, 21 जनवरी (विनोद) - पंजाब पुलिस की तरफ से गैंगस्टर्स के खिलाफ शुरू किए गए कैंपेन के तहत पठानकोट पुलिस ने 36 घंटे में 30 से ज़्यादा क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए SSP पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि DGP पंजाब के ऑर्डर पर गैंगस्टर्स के खिलाफ कैंपेन शुरू किया गया है, जिसके तहत 36 घंटे में 30 से ज़्यादा क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि क्रिमिनल्स या उन्हें पनाह देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी एक्शन लिया जाएगा, ताकि इलाके में शांति बनी रहे।
#पठानकोट पुलिस ने 30 से अधिक अपराधियों को किया गिरफ्तार

