NATO चीफ के साथ मीटिंग के बाद ग्रीनलैंड पर नरम पड़े ट्रंप के तेवर


मिलिट्री एक्शन से इनकार करने के कुछ घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर NATO चीफ जनरल मार्क रुटे के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने की अपनी धमकी से कदम पीछे खींच लिए। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले को एक बड़ा रणनीतिक बदलाव माना जा रहा है। अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि NATO प्रमुख के साथ बातचीत के बाद 1 फरवरी से लागू होने वाले टैरिफ अब आगे नहीं बढ़ाए जाएंगे।

#NATO