मैं घटनास्थल का दौरा करने आया था:एनसीपी-एससीपी नेता एकनाथ खडसे

बारामती, महाराष्ट्र | एनसीपी-एससीपी नेता एकनाथ खडसे ने कहा, ''मैं घटनास्थल का दौरा करने आया था तो मैंने देखा बहुत भीषण दुर्घटना हुई है। जो छोटा जहाज है वो तो दिख भी नहीं रहा है उसकी बस टेल दिख रही है। मैंने ये देखा कि दादा चुनाव प्रचार के लिए जाते थे लेकिन फिर भी वो ऑफिस की फाइल लेकर जाते थे वहां पर बहुत सारी फाइल दिख रही है...उनकी जो मृत्यु हुई वो बहुत ही दुखदायक है.."

#एकनाथ खडसे