ट्विटर से दूर रहकर ऊब गया था : राम गोपाल वर्मा

मुंबई, 5 जनवरी (एजेंसी) : ट्विटर से सात महीने तक दूर रहने के बाद फिल्मकार राम गोपाल वर्मा इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि वह इस प्लेटफॉर्म से दूर रहकर ऊब गए थे और बोरियत महसूस करने लगे थे, इसलिए वह लौट आए।  वर्मा ने कहा, ‘‘मैंने जब ट्वीट करना बंद किया...तो उस समय मैं ट्विटर से ऊब गया था और इससे दूर हो गया और अब मैं ट्विटर से दूर होकर ऊब गया और लौट आया।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह फिर से उकसाऊ टिप्पणी करेंगे, क्या यह उनकी खासियत होने जा रहा है तो उन्होंने कहा, ‘‘न तो शेर अपने शरीर की धारियों को बदलता है और न सांप अपने जहरीले दांतों को बदलता है और चाहे यह मेरी खासियत हो या न हो, मैं जैसा हूं वैसा जरूर रहूंगा।’’ फिल्मकार ने यह पूछे जाने कि क्या वह एमजीआर-करुणानिधी की तरह का टकराव कमल हासन और रजनीकांत के बीच देखते हैं तो उन्होंने कहा कि वे दोनों अलग-अलग राज्यों से हैं, इसलिए तुलना करना गलत है।