अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी राष्ट्रीय हवाई अड्डा में यात्रियों की संख्या में हुई 52.4 प्रतिशत वृद्धि

अमृतसर, 9 जनवरी (जसवंत सिंह जस्स) : श्री गुरु रामदास जी राष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी दिनों-दिन नई बुलंदियों को छू रहा है। हाल ही में एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया द्वारा नवम्बर 2017 के जारी आंकड़ों के अनुसार गत नवम्बर में कुल यात्रियों की संख्या 213,615 थी जोकि एक नया रिकार्ड है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए अमृतसर विकास मंच के ओवरसीज़ मामलों के सचिव समीप सिंह गुमटाला ने कहा कि नवम्बर 2017 में नवम्बर 2016 के घरेलू सवारियों की संख्या के मुकाबले 75.6 प्रतिशत के करीब वृद्धि हुई है। नवम्बर 2016 में घरेलू सवारियों की संख्या 91,185 थी व इस नवम्बर 2017 में बढ़ कर 160, 816 थी, जबकि अमृतसर-मुम्बई उड़ान की संख्या 29,341 यात्रियों के साथ दूसरे स्थान पर थी। भारत के राष्ट्रीय हवाई अड्डों में इस वृद्धि के अनुसार अमृतसर का दूसरा स्थान था, जबकि श्रीनगर पहले स्थान पर थी। स. गुमटाला ने बताया कि 1 अप्रैल से 30 नवम्बर 2017 के 8 माह में 1,028,312 यात्रियों ने घरेलू उड़ानों में सफर किया जबकि पिछले वर्ष इस समय यह संख्या 658,923 थी। इस तरह यह वृद्धि 56.1 प्रतिशत थी। उन्होंने बताया कि जहां तक राष्ट्रीय यात्रियों की संख्या का संबंध है, इस समय यह संख्या 387,721 है जबकि पिछले वर्ष इस समय की यह संख्या 338,697 थी। इस तरह यह वृद्धि 14.5 प्रतिशत थी। इसी तरह नवम्बर 2017 के एक माह की यह संख्या 53,465 थी जबकि नवम्बर 2016 की यह संख्या 48,939 थी, जोकि 9.2 प्रतिशत वृद्धि है। मंच के सरप्रस्त व हवाई अड्डा सलाहकार कमेटी के सदस्य मनमोहन सिंह ने कहा कि, जैसे यात्रियों की संख्या में यह अधिक हो रही है, उस हिसाब से 2020 तक यह संख्या हवाई अड्डे के टर्मीनल की इमारत की कुल समर्था, जोकि 40 लाख है, को पार करने की सम्भावना है। इसके लिए मौजूदा इमारत को बड़ा करने व या फिर दिल्ली जैसे घरेलू उड़ानों के लिए एक अलग इमारत बनाने की ज़रूरत है, जिसकी तरफ केन्द्र सरकार को अबसे ही योजनाएं बनानी चाहिए।