अहमदाबाद में बेहोशी की हालत में मिले प्रवीन तोगड़िया

अहमदाबाद, 15 जनवरी (इंट): विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) के सोमवार को गायब नेता प्रवीन तोगड़िया शाम को लगभग 11 घंटे बाद अचेत अवस्था में मिले हैं। वह अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में मिले हैं उन्हें चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले तोगड़िया की कथित गिरफ्तारी पर सोमवार को अहमदाबाद में हंगामा हुआ। वीएचपी कार्यकर्ताओं ने उनके गायब होने के विरोध में अहमदाबाद, गांधी नगर, सूरत, राजकोट, मोरबी और नर्मदा में विरोध प्रदर्शन किया। वीएचपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि राजस्थान पुलिस तोगड़िया को गिरफ्तार करके ले गई थी। अहमदाबाद के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर जे.के. भट्ट का कहना है कि तोगड़िया को न गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है और न राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजस्थान पुलिस ने भी तोगड़िया की गिरफ्तारी से इन्कार किया है। वहीं अहमदाबाद पुलिस ने कहा है कि तोगड़िया की तलाश की जा रही है। अहमदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच ने सोमवार शाम को इस मामले में प्रैस कान्फ्रैंस की इसमें कहा गया है कि प्रवीन तोगड़िया की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक तोगड़िया विश्व हिन्दू परिषद् के मुख्यालय से सुबह 10:45 पर निकले थे। वह एक रिक्शा से निकले थे। पुलिस के मुताबिक तोगड़िया खुद ही रिक्शा में बैठकर वीएचपी कार्यालय से निकले थे। उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मी को भी साथ आने से मना कर दिया था। पुलिस से जब पूछा गया कि क्या तोगड़िया अंडरग्राऊंड हो गए हैं तो उन्होंने कहा ‘हम यह नहीं कह रहे हैं, लेकिन इतना साफ है कि वह अकेले ही रिक्शा में बैठकर निकले हैं।’ जानकारी के अनुसार राजस्थान पुलिस को उनकी तलाश एक पुराने केस के सिलसिले में थी।