चौथी विश्व पंजाबी मीडिया कान्फ्रैंस कल से

   

जालन्धर, 16 जनवरी (जसपाल सिंह) : ‘वर्ल्ड पंजाबी टैलीविज़न रेडियो अकैडमी’ व सी.टी. ग्रुप द्वारा पंजाब जागृति मंच के सहयोग से 18-19 जनवरी को सी.टी. कैम्पस शाहपुर (नकोदर रोड) में करवाई जाने वाली चौथी विश्व पंजाबी मीडिया कान्फ्रैंस की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। तैयारियों संबंधी  सी.टी. गु्रप के चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह व प्रो. गौरव खन्ना के साथ बैठक के पश्चात् जानकारी देते हुए अकैडमी के चेयरमैन प्रो. कुलबीर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सतनाम सिंह माणक व मंच सचिव दीपक बाली ने बताया कि दो दिवसीय मीडिया कान्फ्रैंस में शामिल होने के लिए पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली व मुम्बई आदि शहरों के अलावा अमरीका, कनाडा, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, बैल्ज़ियम आदि देशों से भी मीडिया शख्सियतें जालन्धर पहुंच चुकी हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली से आने वाली राष्ट्रीय स्तर की मीडिया हस्तियां जहां कान्फ्रैंस का विशेष आकर्षण रहेंगी वहें प्रवासी पंजाबी मीडिया के प्रतिनिधि कान्फ्रैंस दौरान होने वाली चर्चा के बाद पुस्तक का रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कान्फ्रैंस को लेकर शहर के पत्रकारिता के विद्यार्थियाें में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर विश्वभर के पंजाबी मीडिया की स्थिति, समस्याओं व सम्भावनाओं संबंधी पैनल चर्चा के अलावा कान्फ्रैंस के पहले दिन की तीन मिनट की फिल्म बनाओ इनाम पाओ मुकाबला होगा। पहले तीन स्थानाें पर आने वालों को मैडल दिए जाएंगे।