बच्चों के चैनलों पर जंक फूड और कोका-कोला के विज्ञापन बैन

नई दिल्ली,08 फरवरी - बच्‍चों को जंक फूड से दूर रखने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है अब जंक फूड की कंपनियां बच्‍चों के कार्टून व अन्‍य चैनल्‍स (किड्स चैनल्‍स) पर किसी भी तरह के जंक फूड और सॉफ्ट ड्रिंक्‍स के विज्ञापन नहीं दिखाएंगी। केंद्रीय मंत्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौर ने लोकसभा में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एफएसएसआई (fssi) ने विज्ञापनों को नियंत्रित करने वाली कंपनी से एमओयू किया जिसके तहत बच्चों के चैनल्स पर जंक फूड और कोल्ड्रिंक के विज्ञापन नहीं देंगे। सरकार के इस फैसले का स्‍वागत खुद कंपनियों ने भी किया है। कोका कोला समेत 9 कंपनियों ने कहा है कि वो इसका पालन करेंगे।