भारतीय रैसलर टाईगर ने जीती विश्व रेसलिंग चैम्पियनशिप

एस.ए.एस. नगर, 11 फरवरी (के. एस. राणा): चंडीगढ़ ग्रुप आफ कालेजिज़ के झंजेड़ी कालेज में करवाई गई विश्व रेसलिंग पेशेवार चैम्पियनशिप का यादगारी समापन हुआ। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रेसलिंग मुकाबलों के दौरान भारतीय तथा विदेशी रेसलरों ने रिंग में अपना पसीना बहाते हुए एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी। इन मुकाबलों में भारतीय रेसलर टाईगर ने विश्व रेसलिंग पेशेवार चैम्पियनशिप अपने नाम करते हुए भारतीय रेसलरों का नाम ऊंचा किया। हालांकि शुरूआती मुकाबलों दौरान विदेशी रेसलर भारतीय रेसलरों पर भारी पड़ते नज़र आए। रेसलिंग चैम्पियनशिप से पहले स्ट्रिगज़ एन वुड्ज़ के बैंड तथा मनी औजला, राईज़ तथा अजीत सहित अन्य कई गायकों ने दर्शकों का मनोरंजन किया। इस मौके हिमाचल प्रदेश के वन, खेल एवं ट्रांसपोर्ट मंत्री ने विशेष मेहमान के रूप में हाज़िरी लगवाई। इन कुशती मुकाबलों को देखने आए बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा अन्य दर्शक भारतीय रेसलरों का हौंसला बढ़ाते हुए दिखाई दिए। पहला मुकाबला विश्व प्रसिद्ध रेसलर राक के भाई अलोफा तथा भारतीय रेसलर जलवा के बीच हुआ। इस मुकाबले में अलोफा ने अपने जबरदसत मुक्कों के चलते जलवा को मात देते हुए मैच अपने नाम किया। दूसरा मैच नाईट मेयर तथा ग्रेट मराठा में हुआ, जिसमें नाईट मेयर ने अपने स्टंट तथा सफेद आंखों के अलग आकर्षण द्वारा दर्शकों को प्रभावित करते हुए ग्रेट मराठा को ढेर कर जीत हासिल की। इस मौके महिलाओं के मुकाबलों के दौरान प्रथम मुकाबला जैल्ड तथा ब्लैक विंडो के बीच हुआ, जिसमें जैल्डा ने आसानी के साथ ब्लैक विंडो को हरा दिया। इसके पश्चात ब्रूडी स्टील तथा गूंगा अमृतसरीया के बीच हुआ, जिसमें गूंगा अमृतसरीया ने बेहद तजुर्बेकार ब्रूडी के मुक्कों तथा तकनीक का बढ़िया ढंग के साथ मुकाबला किया, लेकिन अंत में ब्रूडी विजयी रहा। चैम्पियनशिप का अंतिम मैच बहुत ही रौचक रहा, जिस दौरान एक ओर अंजांनी, कारलिंटो तथा एक्स टर्मीनेटर थे, जबकि दूसरी ओर बॉबी लैसले, मिस्टर रेसलिंग और टाईगर रपटा थे। इस मौच के दौरान रैसलरों ने एक-दूसरे को अच्छी टक्कर दी और अंत में टाईगर रपटा ने जीत हासिल करते हुए विश्व रैसलिंग प्रोफेशनल चैम्पियनशिप अपने नाम की। इस मौके सीजीसी के प्रेज़ीडेंट रछपाल सिंह धालीवाल द्वारा आईपीडबल्यू चैम्पियनशिप टाईगर रपटा को विशेष तौर पर सम्मानित भी किया गया।